धामपुर में खराब सड़कों को लेकर लोगो ने प्रशासन से सड़को को ठीक कराने की मांग की है, मामला थाना क्षेत्र के गांव नरूलापुर चिम्मा उर्फ हैजरी का है जहां सालों से गांव की सड़के खराब है, बारिश के मौसम में सड़के और खराब हो जाती है, सड़को में पानी भर जाता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है, लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, ग्रामीणों का कहना है कि कई साल पहले सड़क के बनने के बाद दोबार उस पर काम ही नही हुआ जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके बाद अब ग्रामीणों ने प्रषासन से सड़को को ठीक कराकर उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।