नगीना नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर के मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड, गांधी मूर्ति के निकट पालिका की आराजी पर अवैध कब्जा जमाए बैठे एक दुकानदार का जेसीबी मशीन से अतिक्रमण गिरा कर दुकान को सील कर दिया, इसके अलावा पालिका टीम ने कई दुकानदारों का जेसीबी मशीन से अतिक्रमण गिराया अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया की दुकानदार द्वारा पालिका की आराजी पर अवैध कब्जा कर रखा था क्योंकि पालिका का अलॉटमेंट किसी दूसरे व्यक्ति को था और कब्जा कोई दूसरा व्यक्ति किए हुए हैं उन्होंने बताया कि नगर में जहां कहीं भी पालिका की आराजी पर लोगों ने अवैध कब्जे व अतिक्रमण कर रखा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है शीघ्र ही सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे