
नगीना में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने अधिषासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया, कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया, बता दें कि लखनऊ में 10 सितंबर से उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन का धरना चल रहा है जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, जिस पर प्रषासन से कल बात हुई लेकिन कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं निकला जिसके बाद फिर उत्तर प्रदेष पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने नगीना में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी 18000 निर्धारित करने की मांग की, साथ ही ईपीएफ और ईएसआई में घोटालो की जांच कराये जाने, दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाने, कार्य के दौरान घायल हुए कर्मचारियों के पूर्ण उपचार कराने की मांग करते सहित अन्य मांगे की, कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन धरने की बात करते हुए मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी।