धामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन सुमंगलम फार्म हाउस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा मोनिका चौधरी रही, कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों ने दीप प्रज्वल्लित कर किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मोनिका चौधरी को फूल माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया, व अन्य अतिथियों की श्रृंखला में प्रदेश महामंत्री डॉ रश्मि रावल, जिला प्रभारी विनीता सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान, जिलाध्यक्ष मोनिका यादव, रजनी कालरा, महामंत्री भारती गोैड़, कार्यक्रम की संयोजिका योजना गुप्ता, एवं भाजपा जिला महामंत्री भूपेेंद्र चौहान बॉबी को फूल माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर सभी का स्वागत किया गया, कार्यक्रम के शुभारम्भ पर मौजूदा सभी लोगों ने वंदे मातरम गाया, मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री डॉ रश्मि रावल एवं जिला प्रभारी विनीता सैनी ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनामिका जैन ने किया, इस दौरान नगराध्यक्ष कमलेश सैनी सहित भारी संख्या में जिले की भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता मौजूद रही।