बिजनौर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया, राकेश टिकैत अमरोहा से बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होंने रशीदपुर गढ़ी में एक प्रेस वार्ता भी की, राकेश टिकैत के आने को लेकर गांव वाले भी हाथों में फूल माला लेकर उनका इंतजार करते दिखाई दिये, भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में राकेश टिकैत के रशीदपुर गढ़ी पहुंचते ही ग्रामीणों और किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया, फूल माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया, महिलाओं ने भी उनका बुके देकर स्वागत किया, प्रेस वार्ता के दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि किसानों का गन्ना व अन्य फसलों का दाम बढ़ाया नही फिर भी बीजेपी कहती है कि किसान हमारे साथ है, आधा देश बेच दिया और बेरोजगारी बढ़ रही है फिर बीजेपी वाले कह रहे है कि जनता हमारे साथ है, फसलों की बिक्री हो नही रही किसान उनके साथ है, गन्ने का भुगतान हुआ नही किसान उनके साथ मे है, साथ ही उन्होने कहा कि ये सरकार बीजेपी की होती तो किसानों की सुनती लेकिन ये मोदी सरकार है जो बड़े बड़े कारोबारी चला रहे है, ये आंदोलन अपने आप चल रहा है हम किसी के साथ नही है। बेरोजगारी चरम पर है कागजो में दो करोड़ मनरेगा मजदूरों को फर्जी रोजगार दे रखा है कागजो में झूठ बोलने में नम्बर एक है ये सरकार झूठ बोलने में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।