
जनपद बिजनौर पहुंचे सीएम योगी, किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास जनपद बिजनौर में आज मुख्यमंत्री का दौरा हुआ, मुख्यमंत्री जनपद बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी पहुंचे, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद था, मुख्यमंत्री के आगमन में कोई कमी न रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम भी किये गये थे, इसी के बाद मुख्यमंत्री स्वाहेड़ी पहुंचे, जहां उन्होने केंद्र सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत 281.52 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शाहाना पत्नी शाहिद को पीएम आवास योजना के तहत चाबी सौंपी है। साथ ही अनिता पत्नी भोले को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चाबी सौंपी, ब्लॉक के बाबू मनीष मोर्य की कोविड के कारण मौत हो गयी थी, जिनकी पत्नी को 30 लाख रुपये का चेक सीएम द्वारा दिया गया है, साथ ही कोविड में जिन बच्चों के माँ या पिता की मौत हुई है, उन परिवारों के 5 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4 हजार रुपये के चेक भी दिए गए है, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों की भी भारी भीड़ देखने को मिली, विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और पुलिस प्रषासन के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी और विपक्ष पर निशाना साधा, उसके बाद सीएम ने मंच पर पहुँचकर रामलला का नाम लेकर जनता को संबोधित किया, उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट को लगा कर इस बीमारी से लोगो को राहत देने का काम किया गया है, हमारी सरकार में दंगा करने वालो की सम्प्पत्ति जब्त करने का काम किया गया है, साढ़े 4 साल में उतर प्रदेश में कोई दंगा नही हुआ है, हमने कहा था अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर बनेगा मंदिर बन रहा है, प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगो को फ्री राशन दिया गया, प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम किया है, साथ ही उन्होने बताया कि धामपुर में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है, कलक्ट्रेट भवन को बदला कर उसका कायकल्प किया गया है,
इसी तरह अन्य योजनाओं को भी पूरा करने का काम किया जा रहा है, बिजनौर के 90 हज़ार किसानों का ऋण माफ किया गया है, सीएम ने मंच से एलान किया कि गन्ना किसानों के गन्ने के मूल्य में भी जल्दी बढ़ोतरी की जाएगी, हमने प्रयास किया कि सभी बेटियों को नौकरी मिल सके ज्यादातर बेटी यूपी पुलिस में भर्ती की गई है, प्रदेश में 42 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए गए है, इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, सांसद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।