धामपुर के ग्राम सरकड़ा चकराजमल में समाजवादी पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया, जनसभा का आयोजन गुलशन सिंह व अध्यक्षता खुशीराम ने की, जनसभा का संचालन मास्टर संतोश ने किया, जनसभा में मुख्यअतिथि पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान रहे, इस अवसर पर नगराध्यक्ष नसीम राणा, अरमान अली, हाजी कलाम अंसारी, मुदित गुप्ता, सलाउद्दीन, नवनीत राणा, शोएब मैक्स, विजयपाल सिंह, घनश्याम सिंह आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।