
धामपुर के अल्हैपुर ब्लॉक के सभागार कक्ष में पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक कुमार राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस मौके पर मुख्य अतिथि का ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बुकेे भेंटकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है ग्राम प्रधानों को अपने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जो भी सुविधाओं की जरूरत होगी उसके लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें, मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ 24 घंटे खड़ा मिलूंगा, इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्रामीण, ब्लॉक सदस्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।