
बिजनौर में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य जनपद की फोर्स को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा अैर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी स्वाहेड़ी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नही रहे उसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं, आपको बता दें कि कल बिजनौर के स्वाहेड़ी गांव में मेडिकल कॉलेज का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास किया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस प्रषासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है।