
स्योहारा में गन्ना समिति की ओर से वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, सभा में भारी संख्या में किसान मोैजूद रहे, अधिकारियों ने किसानों ने गन्ना सर्वेक्षण पर विचार विमर्श किया, साथ ही वहां मोजूद सभी किसानों को समस्याओं को भी सुना, सभा में मौजूद किसानों ने 14 दिन के बाद पेमेंट किये जाने पर नाराजगी जाहिर की साथ ही किसानों ने ब्याज दिये जाने की भी मांग की, इस दोरान सभा मे किसान और डेलीगेट चीनी मिल प्रतिनिधि सहित गन्ना समिति का स्टाफ मौजूद रहा
।