धामपुर में भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता की, भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में धामपुर विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में धामपुर विधानसभा क्षेत्र में 290 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए हैं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि डूडा विभाग से वर्ष 2018-19 निधी 138.64 लाख रूपये की लागत से 15 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण है। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग निधी 550 लाख रूपये की लागत से 64 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 126.76 लाख रूपये से 19 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायत बिजनौर द्वारा 627 लाख रूपये की लागत से 32 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 286.08 लाख रूपये से 16 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। विधायक अशोक राणा ने बताया कि उनके कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा 978 लाख रूपये की लागत से 24 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 338.78 लाख रूपये से 35 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। गन्ना विभाग बिजनौर द्वारा 978 लाख रूपये की लागत से 17 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 420 लाख रूपये से 16 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में मंडी परिषद द्वारा 257 लाख रूपये की लागत से 20 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण है। नगर पालिका मलिन बस्ती योजना (डूडा) द्वारा 83 लाख रूपये की लागत से 19 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 1700.80 लाख रूपये से 36 सड़कों का कार्य प्रगति पर हे, इस दौरान मंडल अध्यक्ष राघव षरण गोयल, भवीराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, रोहित राणा, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।