
धामपुर में कोरोना काल में नगर पालिका परिषद् धामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर वहां की मूलभूत आवश्यकता को पूरा कराने का संकल्प लिया था उसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को धूप और वर्षा से बचाव के लिए लगवाए गए टिन शेड का उद्घाटन किया गया, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक मुरादाबाद मंडल के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने फीता काटकर टिन शेड का उद्घाटन किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष राज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत आरोग्य मेले का आयोजन भी किया गया, इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह मिनिस्टर सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा