धामपुर के महोल्ला गुजरातियान स्थित श्री पार्ष्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पर्यूशण दसलक्षण पर्व का समापन हो गया,यह जैन धर्म के लोगों का मुख्य त्यौहार होता है, आज के दिन सभी श्रावक अनंत चौदस का व्रत रखकर अनंत चतुर्दशी मनाते हैं, जिनालयों में श्री जी के कलशाभिषेक, शांतिधारा, पर्व पूजन, संगीतमय नित्यमह पूजन, सामायिक, आरती, शास्त्र प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये, श्री शातिनाथ पंचायती मंदिर से पालकी य़ात्रा निकाली गई, पालकी मे श्री जी को विरजमान करके धामपुर नगर भ्रमन कराया गया, इस दौरान अनिल, शुशिल, वंदित, अमन, नमन, शुभम, मनोज ऋषभ, चंचल, ईशा, सहित जैन समाज के लोग मोैजूद रहे।