
धामपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, महिला की मौत का आरोप उसके ही ससुराल वालों पर लगा है, महिला की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है, मामला थाना क्षेत्र के कुण्डीपुरा केदार पुर गांव का है, जहां एक महिला की अचानक तबियत खराब हुई और आज उसकी मौत हो गई, महिला की मौत के बाद ससुराल वाले मोैके से फरार हो गये, मृतका की मोैत की खबर पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर ही महिला की हत्या करने का आरोप लगाया, महिला की मौत के बाद परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल हेै, मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिलहाल महिला की मौत किन कारणों से हुई है, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है,