धामपुर में गणेश चौथ समिति द्वारा बड़ी मण्डी में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई, आपको बता दें कि गणेश चौथ समिति हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती है, इस साल गणेश चौथ समिति को ये कार्यक्रम करते हुए 32 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इस साल ये 33 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह आदि रहे, पूजा में मुख्य यजमान राजीव गोयल, सरिता गोयल रहे, पण्डित एमएस भगीरथी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, जिसमें सर्वप्रथम सभी अतिथियों के गले में पटके पहपनाकर, उसके बाद गणेश जी का तिलक कर, वस्त्र चढ़ाकर और गणेष जी को मिठाई और फल व फूल माला पहनाकर गणेष जी की स्थापना की गई, गणेष जी को खाने का भोग लगाया गया और सभी ने गणेश जी की आरती की, मुख्य अतिथि अशोक कुमार राणा, राजू गुप्ता और नीरज प्रताप सिंह को समिति के कोशाध्यक्ष विजय जैन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में दिनेश चंद नवीन, राकेश चौधरी, सतवंत सिंह सलूजा, गोैरव पोषवाल , अजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, उमेष गोयल, संयम जैन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।