
धामपुर के मोहल्ला साहू वान मैं श्री सात दिवसीय गणेश चौथ महोत्सव समिति के संयोजन में सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ इससे पूर्व पंजाबी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अंकुर कांपलेक्स में स्थापित की और भगवान को 1001 लड्डू का भोग लगाया गया उसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया गया,
इस दौरान राजीव माथुर, वीरेंद्र पुष्पक, अमन पुष्पक, अर्पित गोयल, अंकुर गोयल, रवि माथुर, अर्पित माथुर, विकास पुष्पक, शौर्य पुष्पक, दीपेश गोयल, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे
साथ ही दूसरे स्थान पर श्री बजरंग भक्ति मंडल के संयोजन में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई, ढोल नगाड़ों के साथ भगवान जी की स्थापना की, पंडित गौरव शास्त्री ने पूजन सम्पन्न कराया, और प्रसाद भी वितरित किया गया, इस दौरान अरुण उपाध्याय, मोहित उपाध्याय, संतोष सैनी, बलवीर सैनी, सुरेश सैनी, सचिन अग्रवाल, शिवचरण सैनी, नितिन सैनी, दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे |