
नजीबाबाद में मुख्य बाजार में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिससे आम जनता में भी हड़कंप मच गया, मामला नांगलसोती थाना क्षेत्र का है जहां मुख्य बाजार में 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से आम जनता में भी दहशत फैल गई, मृतक स्थानीय निवासी राम रतन शुक्ला है जो सुबह सवेरे दूध लेने के लिए घर से निकले, लेकिन वापस घर लौटे ही नहीं और राम रतन का शव मुख्य बाजार में पड़ा मिला, घटना की सचूना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, राम रतन शुक्ला की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है