अफजलगढ़ पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भांडाफोड़ करते हुए 4 अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया है, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर द्वारा अवैध शराब बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर ग्राम महसनपुर में चैकिंग की गई, जहां पुलिस ने मुरादाबाद और बिजनौर के अलग अलग क्षेत्रों के रहने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है, अभियुक्तों के पास से 25 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है, और पुलिस ने लगभग 300 लीटर लाहन को मौके पर नश्ट भी किया, पूरे मामले की जानकारी एसपी पूर्वी राम अर्ज ने दी है।