
धामपुर के आरएसएम तिराहे के पास स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम में श्री कृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से मनाई गई, श्री कृष्णभगवान के जन्मोत्सव पर मंदिर को सजाया गया, मंदिर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, महिलाओं ने डांस करके कृश्ण भगवान की छठी मनाई, इस दौरान मंदिर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया, भण्डारे में क्षेत्र से गणमान्य लोग शामिल रहे, भण्डारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया और श्री कृश्ण जन्मोत्सव मनाया।