धामपुर के अनंत श्री शिवशक्तिपीठ एवं संस्कारशाला आश्रम में श्री कृष्ण भगवान जी की छठी के शुभ अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण मंदिर को सजाया गया, महामंत्रो का सामूहिक जाप भगवान श्री बाल कृष्ण के दिव्य अभिषेक साथ संपन्न हुआ, हवन पूजन इस अवसर पर आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं का वर्णन करते हुए पूतना वध का चरित्र तथा सुदामा चरित्र सुना कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, आचार्य जी द्वारा चलाए जा रहे संस्कार शाला में भारतीय संस्कृति तथा संस्कृत, संगीत का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। भण्डारे में भारी संख्या मे भक्तोें ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया। इस अवसर पर अरुण अग्रवाल, सुभाष कौशिक, मनोज रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, मुन्ना कारिगर, राजीव त्यागी, संजीव शर्मा, पारस पुष्पक, उत्तम भारद्वाज, निर्मल देवी, कविता भारद्वाज, बबीता त्यागी, तुलसी, खुशी, भूमिका भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।