जिला बिजनौर में स्थित जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा विधायिका सूची चौधरी, विधायिका पति ऐश्वर्या चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, आपको बता दें कि क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिये थे, ताकि ऑक्सीजन की कमी होने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान न हो, जिसके तहत बिजनौर के जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रभा रानी, विजय कुमार गोयल, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह सहित जिला अस्पताल स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।