शेरकोट में नवनियुक्त किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिशेक कोहली का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, राश्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के जिला महामंत्री एवं न्यू प्रेस क्लब शेरकोट अध्यक्ष रणजीत सिंह दारा ने भी अभिशेक कोहली को फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया और उनको बधाई दी, इस दोैरान शेरकोट भाजपा बूथ नंबर 142 के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद अंसारी, युवा समाजसेवी निषांत चौहान, डॉ नईमुद्दीन सहित उनके समर्थकोें ने भी अभिशेक कोहली को बधाई दी,


