शेरकोट में समाजवादी पार्टी के लिए कई वर्षों से लगातार मेहनत कर रहे क्षेत्र के ग्राम रामसहायवाला निवासी समाजवादी छात्र सभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इमरान नवाज की मेहनत आखिर रंग ले आई है। पार्टी के प्रति निष्ठा एवं लगन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर तथा समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव की संस्तुति पर छात्र सभा जिलाध्यक्ष विशाल यादव द्वारा इमरान नवाज को समाजवादी छात्र सभा से जिला महासचिव मनोनीत किया, सपा के पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने इमरान नवाज को मनोनीत पत्र दिया, साथ ही इमरान नवाज के समर्थकों ने भी उनके आवास पर पहुंचकर उनको बधाई दी।