स्योहारा में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओ को जागरूक किया गया, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के निर्देष के बाद महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत मिषन षक्ति फे़ेज़ 3 षुरू किया गया है, जिसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देष्य से थाना क्षेत्र के सहसपुर स्थित एचएमजी इंअर कॉलेज में पुलिस टीम और एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, कार्यक्रम में महिलाओं के चलाये जो रहे हैल्पलाइन नंबरों 1076,1090,1098,181,112,102 और 108 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही उनको बताया गया कि अगर कहीं कोई भी संदिग्ध परिस्थिति दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, इस दौरान थाना इंचार्ज आषीश तौमर, मीनाक्षी गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, स्कूल स्टाफ ओैर छात्राएं मौजूद रहीं।