धामपुर में समाजवादी लोहिया वाहिनी संगठन के विस्तार की समीक्षा बैठक की गई, बैठक का आयोजन वाल्मीकि बस्ती में किया गया, बैठक में स्वतंत्र प्रभार पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान मौजूद रहे, उन्होंने महर्शि वाल्मीकि मंदिर में हाथ जोड़ कर आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही ठाकुर मूलचंद चौहान ने समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये कार्याे की भी जानकारी दी और समाजवादी पार्टी को वाल्मीकि समाज का हितकारी बताया, संगठन के सभी सदस्यों ने 2022 में विधानसभा चुनावो को जीतने का संकल्प लिया, इस दौरान प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी वरुण गुर्जर, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी हनी फैसल, जावेद सईद, सुधीर कुमार, अश्विनी, प्रियांशु कुमार, मोंटू, आदित्य कुमार सिंह, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।