स्योहारा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया, बताया जा रहा है कि महिला एक हफ़्ते तक इंसाफ के लिए भटकती रही लेकिन महिला को इंसाफ नहीं मिल पाया, आपको बता दें कि गांव फेजुल्लापुर में बीती 23 अगस्त को दबंगो ने घर में घुसकर एक महिला के साथ दुश्कर्म का प्रयास किया था, दबंग लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस आये थे, और महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया, पीड़ित पुलिस को फोन करते रहे लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नही लिया, जिस पर अब महिला ने स्योहारा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं थानाध्यक्ष ने महिला को कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है।