
हल्दौर में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, पूरा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर का है, जहां 35 वर्षीय गजेंद्र नागर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक की क्षेत्र के टाट मोहरा बाजार में नागर रेडीमेड गारमेंटस के नाम से एक दुकान है जब वह दोपहर के वक्त घर पर खाना खाने गया तो गजेंद्र की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जैसे ही वह दुकान पर वापस आया तो उसने अपनी दुकान पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली, साथी दुकानदारों को जैसे ही गोली लगने की आवाज आई तो सभी ने जाकर देखा तो गजेंद्र का शव दुकान में पड़ा हुआ था, भीड़ भड़ाके वाले इलाके में गोली चलने से बाजार में हड़कंप मचा गया, स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और गजेंद्र के परिजनों को दी, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हेै, पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया है, आपको बता दे कि गजेंद्र के चार बच्चे है, वहीँ परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।