स्योहारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, जिसमें विवाहिता के पति और सास ससुर पर हत्या का आरोप लगा हेै, बताया जा रहा है कि ससुरालियों ने घरेलू विवाद के चलते विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी, आपको बता दे कि थाना क्षेत्र के मंगलखेड़ा गांव में मरजीना की षादी लगभग 4 महीने पहले ही सलमान के साथ हुई थी, बताया जा रहा हेै कि सलमान व उसके पिता सरीफ व माता सबनम से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिन्होंने आपसी विवाद में मरजीना की गला दबाकर हत्या कर दी, मृतका के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंची, मृतका के भाई और बहनोई ने पुलिस को मरजीना के ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने भी सलमान और माता पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है, वहीँ पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।