धामपुर के नगीना मार्ग स्थित जे.के. मार्डन अकेडमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, अकेडमी के प्रबंधक जितेंद्र कुमार चौहान ने श्री कृष्ण के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की, कार्यक्रम में उर्वशी, संगीता, इफरा, आरूशी, भानू, चारूल, पार्थिक, जाहनवी, आरजू आदि बच्चों ने भाग लिया, विद्यालय में दही हांडी का भी आयोजन किया गया, छात्रों ने मटकी तोड़ सभी को प्रसाद भी वितरित किया, इस दौरान कॉलेज स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।