
उत्तर प्रदेश राज्य के जिलो के सभी तहसीलोे पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, वहीं जिला बिजनौर के धामपुर तहसील परिसर में पूर्व सांसद मुंशी रामपाल और नहटौर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर नायाब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा होकर तहसील पहुंचे और किसानों का समर्थन करते हुए अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा, साथ ही कृशि कानून भी वापस लेने की मांग की।