
आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर सभी पार्टीयो के नेता और कार्यकर्ता प्रचार प्रसार की तैयारियों में जुट गये है, जिसके लिए सभी क्षेत्रों का भी दौरा किया जा रहा है, वहीं पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह भी लगातार दौरे पर है, जहां पूर्व सांदस आज नहटौर क्षेत्र पहुंचे, उन्होंने क्षेत्र के आकू मंडल, फरीदाबाद, रुस्तमपुर शेख, नारायणपुर, पाली जट्ट, अकबरपुर देवमल, हरपुर, हमीरपुर, बिलासपुर, खेड़की, नौरंगपुर असदगढ़ आदि गांव का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश त्यागी, संजीव त्यागी, मृणाल त्यागी, हेमवीर त्यागी, मुकेश, चमन सिंह, पुष्पेंद्र त्यागी, नितिन पंवार, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।