नजीबाबाद थाना क्षेत्र के एसएसडी इंटर कॉलेज के परिसर में गुलदार के बच्चे कॉलेज परिसर में आ गये, जिसे देखकर लोगों में भी दहशत फैल गई, स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सहित वन विभाग की टीम को दी, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे, आपको बता दें कि कॉलेज परिसर लगभग 50 बीघा जमीन में है, जिसमें गुलदार के बच्चो को पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल था, लेकिन टीम ने कड़ी मषक्कत के बाद गुलदार के एक बच्चे को पकड़ लिया, जबकि टीम दो और गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब रही। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाकी गुलदार कॉलेज परिसर से बाहर निकल गये हैं।