आगामी विधानसभा को लेकर सभी पार्टीयो के नेता और कार्यकर्ता प्रचार प्रसार की तैयारियों में जुट गये है, जिसके लिए क्षेत्रों का भी दौरा किया जा रहा है, जिसके तहत धामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा अपनी टीम के साथ शेरकोट में दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होने गांव मुबारकपुर सहित कई मौहल्लों का दौरा किया, विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और क्षेत्र में कई जगह मीटिंग का भी आयोजन किया गया, विधायक ने मीटिंग कर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही समस्याओं का जल्द निस्तारण का भी आश्वासन भी दिया।