
नूरपुर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की, बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कार्यकर्ताओं से नूरपुर विधानसभा प्रभारी हाजी जियाउद्दीन अंसारी को आगामी विधानसभा चुनावों में भारी मतो से जिताने का आहवान किया, साथ ही हाजी जियाउद्दीन ने आगामी चुनावों को लेकर अपने विचार भी रखे, इस दोरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।