धामपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया, हालांकि इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, मामला थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रा के पास का है जहां धामपुर और मुजफ़्फरनगर की बसों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, बताया जा रहा है कि ये हादसा साइड में खड़े एक ऑटो को बचाने के चलते हुआ, जिसमें ऑटो तो बच गया लेकिन बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिससे बसो में सवार यात्रियों को चोटे आई है, घटना की सूचना पर धामपुर डिपो के इंचार्ज लोकेंद्र चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां घायल हुए यात्रियो को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बसो में बिठाकर उनके गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया।