
पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह ने नहटौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, नहटौर के ग्राम मदी परमावाला, मीमला, ढक्का कर्मचंद, मिलक, मुकीमपुर, कष्मीरी, बल्लाषेरपुर, पुट्ठा आदि गांव का पूर्व सांसद ने दौरा किया और क्षेत्र में जनसंवाद किया, इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दानवीर सिंह चौहान, संजय चौहान, मृणाल त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हेमवीर त्यागी, नूतन प्रधान, अमरीश, सत्यपाल, राजीव चौहान, पुखराज सिंह चौहान, अतुल चौहान, गौरव चौहान, जितेंद्र चौहान, चंद्रवीर चौहान, अरुण चौहान सहित मण्डल कार्यकर्ता मौजूद रहे।