
धामपुर नगरपालिका से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी अबुल कलाम अंसारी के बेटे अबुल अंसारी ने सादगी से अपना जन्मदिन मनाया, अबुल अंसारी अपनी टीम के साथ नहटौर रोड स्थित कुश्ठ आश्रम पहुंचे, कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को फल और बिस्किट का वितरण गया, उसके बाद कुश्ठ आश्रम से अबुल अंसारी अपनी टीम के साथ सपा पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के कैंप कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमित प्रताप सिंह के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, इस दौरान युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जावेद अख्तर, युवा नेता फरमान, शुऐब मैक्स, अदनान राईन, इमरान नवाज़, इनाम अंसारी, शादाब अली राणा, गुफरान राजा, संजीव कुमार, माथुर, फैज़ान मंसूरी,समीर अंसारी, शुएब कस्सार, अमान शम्सी आदि मौजूद रहे।