धामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा तहसील प्रांगण में किया मासिक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में भारी मात्रा में किसान मोैदजू रहे, बैठक में किसानों ने अपनी मांगे पूरी करने की बात कही, भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष चौधरी नरेश कुमार ने गन्ने का मूल्य प्रति कुंटल ₹500 किये जाने, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने, मनरेगा मजदूरों को कृषि कार्य में जोड़े जाने और किसानों को मासिक पेंशन दिये जाने की मांग की, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी नुकसान उठाने की भी बात कही, इस दौरान बैठक में हरी राज सिंह, गजेंद्र सिंह, धूम सिंह, महिपाल सिंह, सहित भारी संख्या में किसान मोैजूद रहे।