शेरकोट के नवनियुक्त थानाध्यक्ष मनोज परमार को पत्रकारों द्वारा शुभकामनाये दी गई, नवनियुक्त थानाध्यक्ष मनोज परमार को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको बधाई दी और उनको सम्मानित किया, इस दौरान ए0पी0 वसीम, खालिद खान अरमान सैफी, हुजैफा, सोहेल इदरीस, अदनान राईन, मौहम्मद राकिब आदि पत्रकार उपस्थित रहे, थानाध्यक्ष मनोज परमान ने भी सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।