
किरतपुर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए उसकी संपत्ति कुर्क की, बता दें कि पुलिस प्रशासन ने लगभग साढे़ तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क की है, गैंगस्टर के मामले में तहसीलदार नजीबाबाद और थाना पुलिस ने मन्नान के दो प्लॉट और 5 दुकानों को सील किया, उन पर कुर्क करने का नोटिस भी लगा दिया गया है, साथ ही बता दें कि साल भर पहले मन्नान के घेर में गोकशी पकड़ी गई थी, जिस मामले में 10 आरोपियों को जेल भेजा गया था, जिसमें अब्दुल मन्नान का नाम भी षामिल था, और अब सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी जिसके तहत ही चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घर अब कुर्की की गई है।