
बिजनौर में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया, व्यापारी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, दरअसल कोरोना काल में पुलिस द्वारा व्यापारियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों के विरोध में बिजनौर के व्यापार मंडल के तत्वधान में शहर के व्यापारी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जंहा उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस द्वारा जो मुकदमें कोरोना काल में व्यापारियों पर दर्ज किए गए हैं उनको खत्म किया जाए, साथ ही व्यापारियों ने भाजपा सरकार पर व्यापारियों का शोषण करने का भी आरोप लगाया और कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।