चांदपुर में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है, लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, पूरा मामला थाना क्षेत्र के खानपुर खादर गांव का है जहां ट्रांसफार्मर फुंका होने के कारण लगभग 8 दिन से बिजली गायब है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और उनकी मांग जल्द से जल्द पूरा करने की प्रषासन से अपील भी की।