काशीपुर के उधम सिंह नगर में एक नकाबपोश महिला द्वारा बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है, जिससे नवजात शिशु के परिजनों में भी गम का माहौल है, पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर कर्यवाही की मांग की है, आपको बता दें कि अफजलगढ़ के रहने वाले बिलाल ने अपनी पत्नी नजमा को डिलीवरी के लिये काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहा नजमा ने एक बेटे को जन्म दिया, नवजात शिशु के कमजोर होने पर चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया जिसके बाद बिलाल अपनी पत्नी नजमा व नवजात शिशु को लेकर जेसे ही महाराणा प्रताप चौक पहुंचा, तभी एक महिला बच्चे के टीका लगवाने की बात कहकर नवजात षिषु को अपने साथ ले गई, जब महिला काफी देर तक वापस नहीं लोैटी तो परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कही कोई पता नही लग पाया, उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी और बच्चे को ढूंढने की मांग की। पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल में जुट गई है।