
धामपुर में एक्सप्लोर म्यूज़िकल अकेडमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में रही क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा की पत्नी ज्योति राणा एवं डॉ श्वेता गोयल का बुके देकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अकेडमी के बच्चों द्वारा पैटरियोटिक सॉग, स्पीच आदि प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम में श्रेय, प्रखर, वैशाली , अनन्या, दीपक, आदेष , सुरभि, हर्श, मोहित, गर्वित, काशिफ आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी, गिटार पर अनमोल जैन, ढोलक पर चेतन, कैशियो पर प्रखर रहे, कार्यक्रम में सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, कार्यक्रम को सफल बनाने में अकेडमी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र चौहान, अमृता चौहान, गुलफाम अहमद का योगदान रहा, वहीं कार्यक्रम में अनिल शर्मा अनिल, भूपेंद्र सिंह, सुहैल डिजाइनर, सलमान फरीदी, अनाम, शिशुपाल , विक्रम राणा, सोनू खान, मनोज, सिंधु आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या ने किया।