15 अगस्त 1947 को हमारा देश अग्रेजों के चंगुल से मुक्त हुआ था, जिसके लिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज भारतवर्ष को आजाद हुए वे 75 साल पूरे हो चुके हैं जिसके लिए हम आज 75 स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, स्वतंत्रता दिवस पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसके तहत धामपुर के तिरंगा महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर 75वें स्तंत्रता दिवस के अवसर पर धामपुर नगरपालिका परिषद्की ओर से ध्वजारोहण और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार से स्वतंत्र प्रभार परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता और अधिषासी अधिकारी सुभाश कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, उसके बाद षिवाजी पार्क में संयुक्त रूप से पौधारोण कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, जिलाउपाध्यक्ष दिनेष सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुभाश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद राठी, अश्विनी शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और सभासद गण मौजूद रहें।