
आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है, सुरक्षा की दृश्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए धामपुर में पूर्वी एसपी राम अर्ज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया, साथ ही नगर के रेलवे स्टेशन , मेन मार्केट, मुख्य चौराहो, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टेशन आदि जगहो पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, पूर्वी एसपी राम अर्ज ने बताया कि धामपुर से आने जाने वाले ट्रेनों को भी चैक किया गया जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी ली गई, उन्होंने बताया कि ये चैकिंग अभियान भविश्य में भी जारी रहेगा, इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, भारी पुलिस बल और डॉग स्कवायड की टीम भी साथ रही।