
धामपुर के नगरपालिका परिषद् की पहली बोर्ड का बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष चोधरी रवि कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, सहित समस्त सभासद मोजूद रहे, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये, इस दौरान एजेंडे में शामिल लगभग 75 सड़कों का निर्माण कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली, वहीं कुछ स्थानों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के प्रस्तावित कार्यों को भी सर्वसम्मति से पास कर दिया, बता दें कि नगर पालिका के सुभाष हॉल में निर्वाचित पालिका बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई, बैठक में वरिरष्ठ लिपिक पवन कुमार ने एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं को पढ़कर सुनाया, इस दौरान एजेंडे में शामिल सड़क निर्माण से संबंधित सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गय, अन्य प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में रखा गया।
जिनमें नगीना चौराहा से प्रयास हॉस्पिटल तक सड़क के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य, नगीना चौराहा से दुर्गा बिहार तक सड़क के दोनों तरफ डेकोरेटेड लाइट लगवाने, नगर की सार्वजनिक संपत्तियों को चिन्हित कर उनका सीमांकन कराने का प्रस्ताव, बंदरों व कुत्तों के आतंक से आम जन को निजात दिलाने का प्रस्ताव, सफाई कर्मचारियों को ठंडी व गर्म बर्दी देने का प्रस्ताव व नगर में सार्वजनिक स्थानों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, प्रत्येक वार्ड में एक ठंडे पानी का वाटर कूलर एवं दो हैंडपंप लगाने आदि के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, बैठक की अध्यक्षा नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने की, बैठक में सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल, तस्लीम अहमद, इमरान अहमद, मुंशी नसीम अंसारी, प्रभात गुप्ता, अकबर दीवाना, संतोष राजपूत, सोमपाल सैनी, सुमित महेश्वरी, हिमांशु सैनी, मुकुल सैनी, मनोज अग्रवाल, सानिया, पूनम सैनी, मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती अलमास अंसारी आदि सभासद उपस्थित रहे, जबकि पालिका बोर्ड की बैठक में एक सभासद स्मिता सिंह अनुपस्थित रहीं।