उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी टाइगर रिजर्व रेंज अमानगढ़ को नई पहचान मिली हैं, योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के न्यू जिम कार्बेट के नाम पर मुहर लग गयी हैं, आपको बता दे दो दशक पूर्व उत्तराखंड के गठन के बाद जनपद का अधिकांश वन क्षेत्र पश्चिमी तराई वन प्रभाग रामनगर (उत्तराखंड) में चला गया था, उसके पश्चात विश्व विख्यात जिम कार्बेट नेशनल पार्क का बफर जोन कहलाये जाने वाले अमानगढ़ को वर्ष 2012 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था, विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों व वनस्पतियों से ओतप्रोत अमानगढ़ 9580 हेक्टेयर में फैला हैं, नैसर्गिक सुंदरता संजोये अमानगढ़ प्रकृति व वन्यजीव प्रेमियों का आकर्षण का केन्द्र रहा हैं, इसी के चलते एक दशक पूर्व शासन व प्रशासन द्वारा अमानगढ़ को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी जो अभी भी शासन स्तर पर लंबित है, अमानगढ़ को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से पहले न्यू जिम कार्बेट नाम रखे जाने पर पर्यटन प्रेमी उत्साहित हैं।