स्योहारा थाना क्षेत्र के एमक्यू इंटर कॉलेज और आरएसपी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रबंधक चौधरी ज़की उर रहमान, वकील अहमद उर्फ बब्बू ने शिक्षकों को सम्मानित किया, साथ ही आरएसपी इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में बायोलॉजी टीचर कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर ऑफ दी कॉलेज का अवार्ड दिया गया, इस मौके पर प्रिंसिपल मधुबाला शर्मा ने परवेंदर कुमार और ऑफिस इंचार्ज सत्यदेव त्यागी को भी समानित किया, बता दें कि शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं. हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे, उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था. ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, इस मौके पर प्रबंधक चौधरी ज़की उर्रहमान ने शिक्षकों का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षक के बिना जीवन ऐसा है जैसे बंजर ज़मीन, शिक्षक ही इंसान को सही रास्ता दिखाता है, जिससे वे आगे चलकर कामयाब होता है हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शबाना परवीन, रज़िया सिद्दीक़ी, अफ़ज़ाल अहमद, नाज़मीन बानो, सबा जमाल, नजमी सुल्ताना, ज़ीनत, शकील, ज़ारा इरफान, राहत फ़हीम, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।