सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय धामपुर व राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा सिरसा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में जल चालीसा का विमोचन कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार सतपाल जी महाराज के कर कमलों द्वारा उनके आवास पर किया गया, कार्यक्रम में सतपाल जी महाराज का शॉल पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर किया गया, इस अवसर पर सतपाल जी महाराज ने सभी को धन्यवाद देकर जल संरक्षण के लिए आह्वान किया, डॉ रेनू चौहान ने जल चालीसा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जिस जल की हम पूजा करते हैं आज के इस भौतिकवादी युग में हम सब मिलकर जल का दोहनकर रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में है इस भयावह स्थिति से बचने के लिए हमें जल को किस तरह से दैनिक उपयोग में लाना चाहिए, जल चालीसा का उद्देश्य जल बचाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है, जल चालीसा का लेखन रमेश गोयल (जल स्टार) , निर्देशक डॉ रेनू चौहान (असिस्टेंट प्रोफेसर), कुमार अवनीश (डायरेक्टर शून्यती इंटरनेशनल फाउंडेशन ) व प्रभुती चौहान, संगीत – मनु विश्वास, गायन – निशा, अजरा व संपादक – ठाकुर कुलदीप चौहान, परवेंद्र सैनी, हिमांशु विश्वास व शिवानी विश्वास आदि द्वारा किया गया, शून्यती इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक कुमार अवनीश द्वारा वज्रछेदिका प्रज्ञा पारमितासूत्र सतपाल जी महाराज को सप्रेम भेंट प्रदान किया गया।